Buy Oneplus Nord CE4 Emi starting at only @1,309Rs!

Oneplus Nord CE4: वनप्लस चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसके स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही मै वनप्लस ने Oneplus Nord CE4 लांच किया जिसको खरीदारों ने इस हद तक प्यार दिया की पहली ही सेल में इसकी सारी यूनिट बिक गई।

Oneplus Nord CE4 , Specifications, Emi, Discount offers.

Oneplus Nord CE4 ड्यूल रियर कैमरा 50MP (SONY LYT-600 (IMX882) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। वही इसमें 120 Hz 17.02cm अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका Snapdragon® 7 Gen 3 प्रोसेस्सर इसको नेक्स्ट लेवल परफॉरमेंस देता है और इसकी 5500mAh की बड़ी बैटरी 100W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है जो 29 मिनट में 100% चार्जिंग का वादा करती है

Oneplus Nord CE4 दो स्टोरेज वैरिएंट्स में आता है जिसमे पहला 8/128GB जिसकी कीमत 24,999 रुपये और दूसरा 8/256GB जिसकी कीमत 26,999 रखी गई है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन सेलडन मार्बल और डार्क क्रोम में आता है।

Oneplus Nord CE4 Specifications

CategorySpecification
Display

Size: 6.7 inches (17.02cm) 120Hz FHD+ Amoled aqua touch Display 
Resolution: 2412×1080 (FHD+)
Refresh Rate: Maximum: 120Hz
Pixel Density: 384PPI
Peak Brightness: 1000 nits
TÜV Rheinland Low Blue Light (Hardware Solution) Certification
CameraDual rear Camera: 50MP (Sony LYT600) + 50MP (Ultra-wide)
Front Camera: 50MP
Two rear LED Flash
Video Recording: 4K video at 30fps
1080P video at 60/30fps
720P video at 60/30fps
TechnicalSnapdragon® 7 Gen 3 Processor
Operating System: OxygenOS 14.0 based on Android™ 14
CPU: Qualcomm® Kryo™ CPU
GPU: Adreno™ 720
RAM: 8GB + 8GB LPDDR4x
ROM: 128GB / 256GB UFS3.1
Expandable storage: 1TB
Sensors Electronic compass, Proximity sensor, In-display optical sensor, Accelerometer, Gravity sensor, Gyroscope, Pedometer
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4
USB 2.0, Type-C
Battery 5,500 mAh Lithium-ion Polymer
100W SUPERVOOC
Other Features: Battery Health Engine
Warranty 1 Year Manufacturer Warranty for Phone and 6 Months Warranty for In the Box Accessories
-Oneplus Nord CE4 Specifications

Oneplus Nord CE4 Emi options

Amazon Oneplus Nord CE4 पर No-cost Emi में तीन और छह महीने की अवधि में खरीदने के विकल्प दे रहा है। जिसमे तीन महीने की अवधि के लिए 9,000 रुपये/महीने की तीन क़िस्त और छह महीने की अवधि के लिए 4,500 रुपये/महीने की छह क़िस्त का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा आप स्टैंडर्ड Emi प्लान भी चुन सकते है जिसमे आप 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीने की अवधि वाले प्लान्स में से किसी एक को अपनी आवश्यकता अनुसार को चुन सकते है। परन्तु इसके लिए आपको 14-16% तक का अतरिक्त ब्याज का भुगतान करना होगा। स्टैंडर्ड Emi प्लान में न्यूनतम क़िस्त 1,309 रुपये से और अधीकतम क़िस्त 9,210 रुपये से शुरू है। अधिक जानकारी के लिए आप Amazon की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy F15: EMI starts at only @458/month, Discount offers and more!

Oneplus Nord CE4 Discount offers

अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड धारक है तो आप Oneplus Nord CE4 की Emi ट्रांसेक्शन पर 1,500 रुपये और नॉन Emi ट्रांसेक्शन 1,250 रुपये की तुरंत छूट पा सकते है। वही आईसीआईसीआई और वनकार्ड बैंक के क्रेडिट कार्ड की ट्रांसेक्शन पर 1,500 रुपये की तुरंत छूट पा सकते है। इसके ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कोई कूपन कोड की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप चेकआउट के वक्त कार्ड का उपयोग कर रिडीम कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए वनप्लस या अमेज़न की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

Leave a Comment