HP Laptop 15s मिल रहा है काफी कम No Cost Emi किस्तों और ₹1,500 तक के Discount Offer के साथ

HP Laptop 15s No Cost Emi, Discount offers and Specifications

HP Laptop 15s: टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी HP (Hewlett-Packard) अपने दमदार लैपटॉप और कम्प्यूटर्स और अन्य एक्सेसरीज के लिए जानी जाती है। HP का ऐसा ही लैपटॉप है HP Laptop 15s जिसको खरीदारों ने काफी पसंद किया और जिसकी कीमत अमेज़न पर मात्र ₹35,990 से शुरू है। वही अगर आप इसे No Cost Emi में खरीदने चाहते है तो इसके लोवेस्ट वेरिएंट की क़िस्त ₹5,998/महीने से शुरू होती है जिस पर आप ₹1,500 तक की छूट भी पा सकते है।

HP Laptop 15s i3, i5 प्रोसेस्सर और 12th gen और 13th gen में आता है जिसमे i3-12th gen (8/512) GB स्टोरेज की कीमत ₹35,990, i5-12th Gen/8GB+512GB स्टोरेज की कीमत ₹46,890, i5-12th Gen/16GB+512GB स्टोरेज की कीमत ₹50,990 है। वही इसमें सिंगल कलर ऑप्शन नेचुरल सिल्वर दिया गया है।

HP Laptop 15s EMI and No Cost EMI offers

अगर आप HP Laptop 15s जिसकी शुरुआती कीमत ₹35,990 है उसको No Cost EMI किस्तों पर खरीदना चाहते है तो अमेज़न आपको 3 और 6 महीने की अवधि के विकल्प देता है जिसे आप अपनी आवश्यकता अनुसार चुन सकते है ,जिसमे-

  1. 3 महीने की अवधि के लिए ₹11,997/महीने की 3 क़िस्त वो भी बिना किसी ब्याज के।
  2. 6 महीने की अवधि के लिए ₹5,998/महीने की 6 क़िस्त वो भी बिना किसी ब्याज के।

No Cost EMI के अलावा आप स्टेंडर्ड EMI प्लान भी चुन सकते है जिसमे आपको अमेज़न 9, 12, 18 और 24 महीने की अवधि में क़िस्त भुगतान करने का मौका देता है जिसकी अवधि को आप अपनी आवश्यकता अनुसार चुन सकते है। स्टैण्डर्ड EMI प्लान में आपको 15-16% के ब्याज का भुगतान करना होगा। स्टैण्डर्ड EMI प्लान में आपको-

  1. 9 महीने की अवधि के लिए ₹4,236/महीने की 9 क़िस्त।
  2. 12 महीने की अवधि के लिए ₹3,231/महीने की 12 क़िस्त।
  3. 18 महीने की अवधि के लिए ₹2,245/महीने की 18 क़िस्त।
  4. 24 महीने की अवधि के लिए ₹1,745/महीने की 24 क़िस्त।

अमेज़न अपने EMI और No Cost EMI ऑफर को कभी भी चेंज कर सकता है इसलिए अधिक जानकारी के लिए आप अमेज़न की साइट पर जा सकते है।

यह भी पढ़ें- Realme NARZO 70x मिल रहा है काफी कम EMI किस्तों पर वो भी ₹1000 के Discount Offer के साथ

HP Laptop 15s Discount Offers

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारक है और आप अमेज़न से HP Laptop 15s खरीदते है तो आप 1,500 की तुरंत छूट पा सकते है। इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड फुल पेमेंट से भी 10% और अधिकतम 1,250 तक का Discount पा सकते है। वही वनकार्ड के क्रेडिट कार्ड से आप EMI किस्तों पर 1,750 की छूट क्लेम कर सकते है। इसके अलावा वनकार्ड के क्रेडिट कार्ड से ही आप नॉन EMI ट्रांसेक्शन्स पर 1,250 का डिस्काउंट क्लेम कर सकते है।

अमेज़न अपने Discount ऑफर्स को कभी भी चेंज कर सकता है इसलिए अधिक जानकारी के लिए आप अमेज़न की साइट पर जा सकते है।

HP Laptop 15s Specifications

CategorySpecification
Display39.62 cm (15.6 Inch) diagonal anti-glare display
Resolution: (1920 x 1080) FHD
Brightness: 250 nits
Graphics: Intel® UHD Graphics
TechnicalOperating System: Windows 11 Home Single Language
Processor Generation: 12th/13th Gen
Processor: Intel core i3/i5
Chipset: Intel® Integrated SoC
Ram: 8/16GB DDR4-3200 MHz RAM 
Storage: 512 GB
Cloud Service: 25 GB Dropbox storage for 12 months
Clock speed:  3.30 GHz to 4.40 GHz
Hard Drive: PCIe® NVMe™ M.2 SSD
Touch Screen No
WebcamHP True Vision 720p HD camera
Ports1 USB Type-C
2 USB Type-A
1 AC smart pin
1 HDMI 1.4b
1 headphone/microphone
Battery65 W Smart AC power adapter
50% charging in 45 minutes
Average Battery Life (in hours): 10 Hours
Warranty1-Year Onsite Warranty

2 thoughts on “HP Laptop 15s मिल रहा है काफी कम No Cost Emi किस्तों और ₹1,500 तक के Discount Offer के साथ”

  1. Hi! I know this is somewhat off topic but I was wondering which blog platform are you using for this website?
    I’m getting tired of WordPress because I’ve had issues with hackers and I’m looking at options for another platform.
    I would be fantastic if you could point me in the direction of
    a good platform.

    Reply

Leave a Comment