KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालयों (KVS) में कक्षा 1 से 12 तक की प्रवेश प्रक्रिया आज से आरंभ की गई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन इस बार कक्षा पहली के छात्रों के लिए दाखिले ऑनलाइन मोड में करेगा। इसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है। कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10वीं कक्षा के परिणाम आने के दस दिन बाद शुरू होगी।
KVS Admission 2024 कैसे करें रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आप अपने बच्चे का कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 1 में दाखिले के लिए आपके बच्चे की उम्र 31 मार्च 2024 तक कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए।
- चरण 1: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- चरण 2: कक्षा 1 प्रवेश लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 3: लॉग इन लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 4:रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- चरण 5: कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें।
- चरण 6: डाउनलोड कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट लें।
कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में ही आवेदन किए जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल है।
KVS Admission 2024 कक्षा 1 के लिए जरुरी दस्तावेज
- एक भारतीय सिम कार्ड वाला चालू मोबाइल नंबर
- एक कार्यशील ईमेल आएडी
- बच्चे की डिजिटल या स्कैन की गई फोटो, जिसका साइज 256KB से अधिक नहीं होना चाहिए और JPEG प्रारूप में हो
- एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन की गई फोटो, जिसका आकार 256KB से अधिक नहीं होना चाहिए और JPEG या PDF प्रारूप में हो
- सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी ईडब्ल्यूएस (EWS) प्रमाण पत्र
- उन माता-पिता का विवरण जिनके सेवा प्रमाणपत्र का उपयोग आवेदन में किया जाएगा।
KVS Admission 2024 की कब जारी होगी लिस्ट
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पहली सूची और प्रतीक्षा सूची 19 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके बाद, दूसरी सूची 29 अप्रैल को और तीसरी सूची 8 मई को जारी की जाएगी। एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, अभिभावक KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Cuet-UG के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 अप्रैल तक बड़ी
32 Bore गाने में प्रतिबंधित सांपो का इस्तेमाल करने पर Elvish Yadav और Fazilpuria पर केस दर्ज