Samsung Galaxy M14 5G: Specifications, No-cost EMI, exchange offers and reviews

Samsung Galaxy M14 5G: सैमसंग कोरियन की मोबाइल निर्माता कंपनी हे जिसके कई और प्रोडक्ट्स भारत में बिकते हे। सैमसंग के मोबाइल्स को भारत में काफी लम्बे समय से पसंद किया जाता है। सैमसंग ने ऐसा ही एक बजट फ़ोन निकाला है Samsung Galaxy M14 5G जो काफी धड़ाके से बिक रहा है।

Samsung Galaxy M14 5G को दो प्राइस सेगमेंट में मार्किट में उतारा है जिसमे 4 GB Ram और 128 GB Rom की कीमत 12,490 रुपय जबकि 6 GB Ram और 128 GB रोम की कीमत 13,990 रुपय राखी गई है।

Samsung Galaxy M14 5G

Samsung Galaxy M14 5G Specifications

Samsung Galaxy M14 5G ट्रिपल रियर कैमरा (50+2+2) MP सेटअप के साथ आता हे। इसमें पॉवरफुल Exynos 1330 Octa Core 2.4GH 5nm processor दिया हे जो Android13 पर बेस्ड है। यह साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता हे। इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। यह तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध हे बेर्री ब्लू, आईसी सिल्वर, स्मोकी टील। सैमसंग के और specifications नीचे दी गए टेबल से जाने।

CategorySpecification
Display16.72cm (6.6″) full rectangle / 16.30cm (6.4″) rounded corners
Resolution: 1080 x 2408 pixels
401 PPI
Refresh Rate: 90Hz
CameraTriple rear Camera: 50.0 MP + 2.0 MP + 2.0 MP
Front Camera 13MP
Video Recording resolution: FHD (1920 x 1080)@30fps
TechnicalExynos 1330 Octa Core 2.4GH 5nm processor
Android 13.0
Octa Core Processor 2.4 GHz
4/6 GB Ram
Internal storage 128GB
External Storage Support: MicroSD (Up to 1TB)
Sensors Accelerometer, Fingerprint Sensor, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.2
USB 2.0, Type-C
Earjack: 3.5mm Stereo
Battery  6000 mAh
Internet Usage Time(Wi-Fi) (Hours): Up to 26
Audio Playback Time (Hours): Up to 155
Talk Time (4G LTE) (Hours): Up to 58
Video Playback Time (Hours): Up to 25
Warranty 1 Year Manufacturer Warranty for Phone and 6 Months Warranty for In the Box Accessories
-Samsung Galaxy M14 5G Specifications

Samsung Galaxy M14 5G No-cost Emi

आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप Samsung Galaxy M14 5G को अमेज़न पर No-cost Emi पर भी खरीद सकते है। अमेज़न आपको No-cost Emi में स्मार्टफोन खरदने के दो ऑप्शंस दे रहा हे जिसमे आप 4,663 रुपय कि 3 क़िस्त 3 महीने में जमा करनी होगी या @2,332 Rs की 6 क़िस्त 6 महीने में पूरी करनी होग। इसके अलावा अगर आप मानक प्लान भी चुन सकते है जिसमे आपको 24% का अतिरिक्त ब्याज जमा करना होगा।

अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप 1000 रुपय की छूट पा सकते है 5000 रुपय की न्यूनतम खरीदारी पर और यदि आप सैमसंग एक्सिस सिग्नेचर या इनफिनिट क्रेडिट कार्ड धारक है तो आप 10% कैशबैक 5000 रुपय तक पा सकते है।

Samsung Galaxy M14 5G Exchange offer

अगर आपके पास कोई पुराना फ़ोन हे तो आप पुराने फ़ोन के बदले Exchange offer में Samsung Galaxy M14 5G पर 12,600 रुपय तक की छूट पा सकते है।

Samsung Galaxy M14 5G Reviews

Samsung Galaxy M14 5G Flipkart reviews
Samsung Galaxy M14 5G Flipkart reviews
Samsung Galaxy M14 5G Amazon reviews
Samsung Galaxy M14 5G Amazon reviews

यह भी पढ़ें…

OnePlus 12R: Specifications, No-cost EMI, exchange offers and reviews

Vivo T3 5G: Specifications, No cost EMI, discount offers

IQOO Z9 5G: Specification, No-cost EMI, Exchange offers, and Reviews

Leave a Comment