बच्चो की सुरक्षा के लिए फिसड्डी साबित हुई यह 5 कारे, Global NCAP रेटिंग में हुई फ़ैल

बीते कुछ सालो में लोग कार खरीदते वक्त उनकी स्पेसिफिकेशन, माइलेज के साथ उसकी सेफ्टी फीचर्स को भी ध्यान में रखकर खरीदते हे और अगर बात बच्चो की सेफ्टी की हूँ तो यह सभी फीचर से ज्यादा मायने रखता है। इसलिए कई कम्पनिया बच्चो की सेफ्टी को ध्यान में रखकर अपनी कारो को डिज़ाइन करती हे और जबकि कुछ कम्पनिया इसमें फिसड्डी साबित होती है। ग्लोबल NCAP कार क्रैश टेस्ट करने वाली एक पॉपुलर आर्गेनाइजेशन हे जो कारो को क्रैश कर उनकी सेफ्टी रेटिंग देती हे।

Global NCAP रेटिंग के अनुसार बच्चो की सेफ्टी के लिए भारत की पांच सबसे असुरक्षित कारे-

1. Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 crash test by Global NCPA
Image Source- Global NCAP

मारुती सुजुकी आल्टो k10 कंपनी की और भारत की सबसे सस्ती कारो में से एक हे। हाल ही में हुए Global NCAP कार क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में इस कार को 0 रेटिंग अंक मिले हे।

2. Maruti Suzuki S-Presso

Maruti Suzuki S-Presso crash test by Global NCAP
Image Source- Global NCAP

मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो, मारुती कि लोकप्रिय हैचबैक कारो में से एक है। Global NCAP कार क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 0 अंक मिले हे जोकि काफी निराशाजनक हे।

3. Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki WagonR crash test by Global NCAP
Image Source- Global NCAP

मारुति सुजुकी वैगनआर भारत की हर साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो में से एक होती हे और इसका कारण इसकी कम कीमत हे और अच्छे फीचर्स हे पर Global NCAP कार क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 0 अंक मिले हे।

4. Maruti Suzuki Ignis

Maruti Suzuki Ignis crash test by Global NCPA
Image Source- Global NCAP

मारुति इग्निस कंपनी की ट्रेंडी कॉम्पैक्ट हैचबैक करो में से एक हे इसके बावजूद इसे ग्लोबल NCAP कार क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 0 अंक मिले हे।

5. Maruti Suzuki swift

Maruti Suzuki swift crash test by Global NCAP
Image Source- Global NCAP

मारुति सुजुकी स्विफ्ट युवाओ में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है परन्तु इसे ग्लोबल NCAP कार क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 1 अंक मिले हे।

अब इसका ये मतलब नहीं है कि आप इन मॉडल्स को बिल्कुल ना खरीदें. लेकिन ये ज़रूरी है कि आप इनकी कमियों को जानें और बच्चों की सुरक्षा के फीचर्स को प्राथमिकता दें, जैसे कि ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और चारों तरफ से सुरक्षा देने वाले एयरबैग्स.

आप ग्लोबल NCAP की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी कार मॉडल्स की विस्तृत रेटिंग देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें…

Bajaj auto: Bajaj 6 जून को लांच करेगी भारत की पहली CNG bike

Ather Energy के Rizta की लॉन्चिंग 6 april को

Leave a Comment