Vivo T3 5G: Specifications, No cost EMI, discount offers

Vivo T3 5G: आपकी जानकारी के लिए बता दे की वीवो एक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है जिसके फ़ोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। आज ही वीवो ने भारत में Vivo T3 5G किया है जिसको इतना पसंद किया गया की Flipkart पर लांच होते ही कुछ मिनटों में इसकी सारी यूनिट बिक गई। अब इसकी अगली सेल 27 मार्च 12:00 pm रखी गई है जिसको आप Flipkart की ऑफिसियल साइट से खरीद सकते है।

Vivo ने इस स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट में लांच किया। एक 8Gb रेम, 128 Gb रोम जिसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई और दूसरा 8Gb रेम,256 Gb रोम जिसकी कीमत 21,999 रुपए रखी गई हे। Vivo T3 5G दो कलर वैरिएंट क्रिस्टल फलैक्स और कॉस्मिक ब्लू में आता है। Vivo T3 5G 120Hz अमोलेड पैनल, MediaTek Dimensity 7200 chip, Ip54 प्रोटेक्टॅक्शन ,और 5000mAh की बड़ी बैटरी 44W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसका सोनी IMX882 OIS सेंसर कम रौशनी में भी क्लियर फोटो खींच ने की गार्रेंटी देता है।

Vivo T3 5G Specifications

CategorySpecification
Display6.94 cm (6.67) 120 Hz Ultra Vision AMOLED display
Resolution: 2400 x 1080 Pixels
Local Peak Brightness:1800 nits
Refresh Rate: 60 Hz/120 Hz
CameraDual rear Camera: 50 MP Sony IMX882 OIS (main) + 2 MP (Bokeh) 
Front Camera 16MP
ultra-stable 4K video recording with OIS
Super Night Mode, 2x Portrait Zoom, 50 MP UHD Mode
TechnicalMediaTek Dimensity 7200 processor
‎Funtouch OS 14 Based On Android 14
Octa Core processer 2.8 GHz
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Internal storage 128/256 GB
Sensors Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-Compass, In-Display Optical Fingerprint Sensor, Gyroscope
Battery 5000mAh long-lasting battery with 44W Flash Charge
Warranty 1 Year Manufacturer Warranty for Phone and 6 Months Warranty for In the Box Accessories
-Vivo T3 5G Specifications

Vivo T3 5G No-cost Emi and discount offers

आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप Vivo T3 5G को फ्लिपकार्ट पर No-cost Emi पर भी खरीद सकते है। स्मार्टफोन की कीमत ₹19,999 रखी गई है जिसको आप ₹6667 की 3 क़िस्त को 3 महीने में पूरा कर सकते है। इसमे कोई भी अतिरिक्त ब्याज शुल्क नहीं लगेगा।

Vivo T3 5G Specifications, No cost EMI, discount offers and exchange offer
Source-Flipkart

अगर आपके पास एचडीएफसी या एसबीआई बैंक का क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड है तो आप ट्रांसक्शन पर ₹2000 का डीकॉउन्ट भी पा सकते है।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें…

IQOO Z9 5G: Specification, No-cost EMI, Exchange offers, and Reviews

Vivo T2 Pro 5G: Specifications, No cost EMI, Exchange offers and reviews

POCO X6 Neo 5G next sale: Specifications, EMI options, Offers, and more..

Leave a Comment